जर्मनी की दुल्हन ने देसी दूल्हे के साथ लिए सात फेरे, कपल का स्वैग देख दंग रह गए मेहमान

German Girl Svenika Marry Pilani Boy Krishan Kumar in Jhunjhunu: कहते हैं प्यार सीमाओं का मोहताज नहीं होता. राजस्थान के झुंझुनूं के कृष्ण कुमार ( Svenika Krishan Kumar Unique Love Story) को जर्मनी की स्वेनिका से प्यार हो गया. दोनों के बीच नजदीकियां (Indian Boy Marry German Girl बढ़ीं और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. जर्मनी से स्वेनिका अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंचीं और कुष्ण से पूरी हिंदू रीति रिवाजों के साथ सात फेरे लिए. देशी अंदाज में सजी संवरी विदेशी दुल्हन स्वेनिका ने मारवाड़ी Foreign Bride Desi Dulha) दूल्हे कृष्ण के साथ सात फेरे लेकर शादी की और विवाह के अन्य रसें में भी निभाई. इससे पहले वह जब चुनड़ी की छांव में वरमाला के लिए पहुंची तो दुल्हन का रॉकिंग स्टाइल भी दिखा.

कोई टिप्पणी नहीं