पेड़ गिरने से मूंगाणा-पारसोला मार्ग हुआ बंद

प्रतापगढ़ में मूंगाणा से पारसोला जाने वाले रास्ते में देर रात पांचली टांडा में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक विशालकाय पेड़ गिर गया. पेड़ के सड़क पर गिर जाने से मूंगाणा-पारसोला मार्ग बाधित हो गया है. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. बाद में अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को 10-15 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. खास तौर पर चौपहिया वाहन चालकों को विशेष परेशानी उठानी पड़ रही है. स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते मूंगाणा - पारसोला मार्ग अब तक बंद है.

कोई टिप्पणी नहीं