अब नहीं सूखेगा तीर्थराज मुचकुन्द महाराज का कुंड

धौलपुर में तीर्थराज मुचकुन्द लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बिंदु है. पानी से ही सरोवर की सुंदरता दमकती है लेकिन गर्मी के दिनों में सरोवर का पानी सूख जाने से इसकी सुंदरता कम हो जाती हैं. लेकिन इस बार लगने वाले मुचकुन्द के लक्खी मेला में सरोवर को चम्बल नदी का पानी नहीं मिलेगा. जलदाय विभाग ने अभी इसके टेंडर जारी किए हैं और कार्य पूरा होने में दो माह का समय लगेगा. ऐसे में इस वार मुचकुन्द पर लगने वाले लक्खी मेला तक चम्बल का पानी नहीं पहुंच सकता है.जिससे सरोवर में पानी नहीं होने से मेले में श्रद्धालुओं को खासी परेशानी होगी. चंबल नदी से सरोवर को भरने के लिए करीब 5 वर्ष से मांग की जा रही थी. लेकिन इस वार भी मेले में चम्बल का पानी नहीं मिलेगा. जलदाय विभाग ने चम्बल नदी से मुचकुन्द तक पानी पहुंचाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं,लेकिन यह कार्य दो माह में पूरा होगा.

कोई टिप्पणी नहीं