VIDEO : नागौर के डेगाना में दुकानदार से मारपीट के बाद बाजार बंद

जनपद नागौर के डेगाना शहर में रविवार की रात्रि में एक दुकानदार के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया. सोमवार की सुबह डेगाना के दुकानदार बाजार में इकट्ठे हो गए और दुकानें बंद रखीं. इस दौरान दुकानदारों ने बाजार में ही धरना दे दिया. वह सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर राजसमंद सांसद हरिओम सिंह भी मौके पर पहुंचे और बाजार के दुकानदारों के साथ सड़क पर ही धरने पर खुद भी बैठ गए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. उधर इस मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तेजी से तलाश शुरू कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं