VIDEO : झुंझुनूं में छह डिग्री तापमान में नवजात बच्ची मिली ठिठुरती हुई

झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ थाना इलाके के घोड़ीवारा बालाजी मंदिर के बाहर सर्द रात ؓऔर 6.3 डिग्री सेल्सियस तापमान में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में मिली है. रात को करीब दो बजे मंदिर के चौकीदार को एक बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी. उसने बाहर आकर देखा तो मंदिर के बाहर बनी प्याऊ के पास एक बच्ची दो कंबलों में लिपटी रो रही थी. चौकीदार ने इसकी सूचना मुकुंदगढ़ पुलिस को दी. लेकिन पुलिस करीब एक से डेढ़ घंटे तक मौके पर नहीं पहुंची. इसके बाद मंदिर तथा पास पड़ोस के लोग खुद ही बच्ची को लेकर मुकुंदगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां से बच्ची को उसकी हालत गंभीर देख 108 एंबुलेंस के जरिए झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रैफर किया गया. इसी दौरान पुलिस भी पहुंची और अपनी छानबीन की. फिलहाल बच्ची झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं