12 साल का छात्र कर रहा था स्कूल खुलने का इंतजार, पेड़ छूते ही हो गई मौत
Rajasthan Shocking News: राजस्थान के भरतपुर जिले में अनहोनी हो गई. यहां 12 साल के मासूम की एक पेड़ को छूने से जान निकल गई. घटना इकलेरा गांव के रहने वाले अंशु के साथ घटी. अंशु राजकीय विद्यालय में पढ़ता था. शुक्रवार को वह समय से पहले स्कूल पहुंचा तो देखा कि दरवाजा नहीं खुला है. वह नीम के पेड़ के नीचे बैठकर स्कूल खुलने का इंतजार करने लगा. इधर, इस पेड़ के ऊपर 11 केवी की लाइन निकल रही थी. उसके तार से पेड़ में करंट आ रहा था. मासूम ने जैसे ही पेड़ को छुआ उसकी वहीं मौत हो गई. (रिपोर्ट- दीपकपुरी)
कोई टिप्पणी नहीं