सैकड़ों लोग पी रहे थे बदबूदार पानी; टंकी से ढक्कन हटाया तो तैरते मिले 8 बंदरों के शव और फिर...
Rajasthan Big Story: राजस्थान के सरकारी अधिकारी अब लोगों की जान से खिलवाड़ भी कर रहे हैं. मदद मांगो तो फोन बंद कर गायब हो जाते हैं. ताजा मामला, अलवर जिले का है. यहां अगर गांववाले खुद नहीं जागते तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था. दरअसल, ग्रामीणों को पीने के पानी से बदबू आने लगी तो उन्होंने पानी की टंकी की जांच की. उन्होंने जैसे ही टंकी से टीन हटाया तो उनके होश उड़ गए. इसमें 8 बंदरों से शव तैर रहे थे. यानी, सैकड़ों ग्रामीण शवों से मिला दूषित पानी पी रहे थे.
कोई टिप्पणी नहीं