
राजस्थान के जालोर में रानीवाड़ा से चार बार विधायक रहे व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रतनाराम चौधरी के पुत्र और भतीजे की सड़क हादसे में मौत हो गई. मौत के बाद रानीवाड़ा क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. दरअसल धानेरा से रानीवाड़ा पहुंचते समय बीच में एक जीप और उनकी कार के बीच भीषण टक्कर हो गई थी. हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में पहुंचाया गया. सूचना मिलने के बाद रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. (जालोर से हरिपाल सिंह की रिपोर्ट )
कोई टिप्पणी नहीं