
राजस्थान के जयपुर में 62वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में ट्रैप मिक्स टीम स्पर्धाओं के मुकाबले खेले गए, जिनमें राजस्थान के विवान कपूर और अनुष्का भाटी की जोड़ी ने जूनियर में रजत पदक जीता. वहीं ट्रैप सीनियर मिक्स टीम में पंजाब को स्वर्ण, दिल्ली को रजत और तमिलनाडु को कांस्य पदक हासिल हुआ, जबकि ट्रैप जूनियर मिक्स टीम में हरियाणा को स्वर्ण, राजस्थान को रजत और दिल्ली को कांस्य पदक प्राप्त हुआ है. ट्रैप मिक्स जूनियर टीम में राजस्थान के विवान कपूर और अनुष्का सिंह भाटी शामिल हैं. अनुष्का भाटी को इस टूर्नामेंट में दो रजत पदक प्राप्त हुए हैं. उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी सफलता को लेकर खुशी जताई है.
कोई टिप्पणी नहीं