
राजस्थान के कोटा में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने दो दिन पहले बजरंग नगर की नम्रता आवास कॉलोनी में घर के बाहर खड़े एक्टिवा स्कूटर को उड़ा लिया और रफूचक्कर हो गए.चोरी की यह वारदात मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें चोर एक्टिवा चुराते हुए साफ नजर आ रहा है, लेकिन फुटेज मिलने के बाद भी चोरों का सुराग नहींं लगने के कारण पुलिस पर कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि स्कूटर वहां रहने वाले टीटू पंजाबी का था. टीटू ने बोरखेड़ा थाने में एक्टिवा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है, साथ ही चोर के वीडियो और फोटो भी उपलब्ध करवाए हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी मैं कैद हुई तस्वीरों के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है.
कोई टिप्पणी नहीं