
राजस्थान के उदयपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रचारक अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस मौके पर गहलोत ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और रोजगार, काला धन, मेक इन इंडिया और स्मार्ट सिटी जैसे मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. इस मौके पर गहलोत ने प्रदेश की मौजूदा बीजेपी सरकार पर कई आरोप भी लगाए. गहलोत ने सरकार पर बजरी, भू और शराब माफिया को पनपाने का गंभीर आरोप लगाया. गहलोत ने कहा कि पहले किसी सरकार में माफिया नहीं पनपे, लेकिन इस सरकार ने उन्हें पनपाया, क्योंकि भ्रष्टाचार का रुपया ऊपर तक पहुंचा था. कांग्रेस में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे घमासान पर गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में सीएम नाम की लड़ाई नहीं है, यहां तो प्रदेश का मतदाता ही मुख्यमंत्री बनेगा.
कोई टिप्पणी नहीं