
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के 51 वें जन्मदिवस पर डेरा के जयपुर आश्रम पर रक्तदान शिविर आयोजित गया. रक्तदान शिविर में हजारों के संख्या में पहुंचे डेरा अनुयायियों ने जोश के साथ रक्तदान किया. शिविर में रक्तदान के लिए न केवल पुरुष बल्कि महिला श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस शिविर में लगभग 1000 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस दौरान विशाल नामचर्चा भी हुई. डेरा के राजस्थान की 45 मैंबर कमेटी के सदस्य संपूर्ण सिंह ने बताया कि राम रहीम के जन्मदिवस के उपलक्ष में जयपुर के दौलतपुरा स्थित रूह-ए-सुख आश्रम में रक्तदान शिविर आयोजित किए गया है. जिसका उद्देश्य जरुरत मंद लोगों को रक्त उपलब्ध करना है, जिससे रक्त की कमी से किसी की जान न जाए.
कोई टिप्पणी नहीं