
दौसा कोतवाली थाने में रविवार रात सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और श्याम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. श्याम मंदिर के समीप की कॉलोनी के इन लोगों का कहना था कि श्याम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंदिर के पीछे से गुजर रहे एक नाले पर पक्का अतिक्रमण कर लिया जिसके चलते नाला पूरी तरह अवरुद्ध है. मंदिर के पीछे बजरंग लाल गुप्ता नाम का व्यक्ति मकान का निर्माण कार्य चला रखा था. इस पर श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश ठाकुरिया सहित करीब 10-15 लोग पहुंचे और मकान का निर्माण करवा रहे परिवार के साथ मारपीट की. इस दौरान पीड़ित बजरंगलाल गुप्ता ने थाने में शिकायत देते हुए ट्रस्ट के पदाधिकारियों पर महिलाओं से अभद्रता करने के भी आरोप लगाए. रात के समय सैकड़ों की संख्या में कॉलोनीवासी आने पर कोतवाल नरेश मीणा ने समझाया बुझाया और कॉलोनी वासियों की ओर से दिए गए शिकायत-पत्र पर जांच शुरू कर दी.
कोई टिप्पणी नहीं