जिला युवा कांग्रेस ने शहीद सैनिकों की याद में निकाला मशाल जुलूस

शहर कोटा जिला युवा कांग्रेस ने जश्ने आजादी कार्यक्रम के तहत देश को अंग्रेजों से आजाद कराने वाले क्रांतिकारियों व सीमा पर दुश्मन से लड़ते हुए शहीद होने वाले सैनिकों को याद करते हुए मशाल जुलूस निकाला है. जिसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवासन शामिल हुए. उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य व केंद्र की सरकार पर निशाना साधा. श्रीनिवासन ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की 125 सीटें आएंगी और पार्टी सत्ता पर काबिज होगी. जुलूस के अंटा घर शहीद स्मारक पहुंचने पर युवा कांग्रेस के नेताओं ने शहीदों को नमन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा शहर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय सिंह राजू ने किया. इस दौरान पीसीसी महासचिव पंकज मेहता, पीसीसी सचिव नईमुददीन गुडू, पीसीसी सचिव षिवकांत नंदवाना व कैथून चेयरमैन आइना महक समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं