वाजपेयी के निधन पर शोक में बंद रहे डग व चौमेहला

झालावाड़ जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक छाया रहा, इस दौरान जिला मुख्यालय झालावाड़ पर व्यापार संघ तो वहीं डग व चौमेहला कस्बों में भी पंचायतों व व्यापार संघ के आह्वान पर बंद रखा गया, बंद के दौरान शहरों और कस्बों में बंद का व्यापक असर देखा गया, जिससे लोग बाजारों में चाय पानी तक के लिए तरस गए तो वहीं देर शाम सभी जगह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि भी दी गई. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर मिलते ही कल देर शाम झालावाड़ में व्यापार संघ व डग एवं चौमेहला कस्बों में भी पंचायतों ने वाजपेई के निधन पर शोक जताते हुए व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की थी.

कोई टिप्पणी नहीं