राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों की मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी अनुशासनहीनता से भी डिपार्टमेंट की छवि को तार- तार करने में कसर नही छोड रहे हैं. कोटा में बस स्टैंड पर बसें लगाने को लेकर परिचालकों में पहले तो बहस हुई ओर फिर बहस लात- घूसों में तब्दील हो गई . दोनों परिचालकों ने अपने महकमें की इज्जत को ताक पर रखकर केसे सारेआम एक दूसरे पर लात घूसे चलाए इस फाइंटिंग का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में विभाग का कोई भी कर्मचारी कुछ कहने को तेयार नही है. दरअसल नयापुरा बस स्टैंड पर तिजारा डिपो की बस का परिचालक और जयपुर बस के परिचालक के बीच बस को समय से स्टैंड से बस हटाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि लात- घूसे जमकर चले. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने दोनों को समझा बुझाकर कोटा डिपो से बसों को रवाना किया.

कोई टिप्पणी नहीं