
दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र के पंडितपुरा गांव में एक कर्मचारी की करंट से मौत हो गई. घटना के बाद मृत कर्मचारी को बांदीकुई अस्पताल लाया गया, जहां ग्रामीणों एवं परिजनों की भीड़ जमा हो गई. मृत कर्मचारी का नाम अजीत सिंह था और वह ठेकेदार के माध्यम से संविदा पर कार्य करता था. बांदीकुई उपखंड के पंडितपुरा गांव में बिजली की लाइन में फाल्ट आने पर लाइनमैन के साथ संविदा कर्मी अजीत सिंह मौके पर गया था. मौके पर मौजूद लाइनमैन ने शटडाउन की बात कह कर अजीत सिंह को बिजली के पोल पर चढ़ा दिया लेकिन इस दौरान 11 हजार केवी की लाइन में करंट प्रवाहित हो रही थी, जिससे संविदाकर्मी अजीत सिंह को करंट लग गया और उसकी मौत हो गई. इधर लोगों का बिजली निगम के खिलाफ गुस्सा व्याप्त हो जाने के कारण अस्पताल से बिजली कर्मचारी एवं अधिकारी मौके की नजाकत को देखते हुए निकल गए. इधर परिजनों एवं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा और मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.
कोई टिप्पणी नहीं