Video: 20 बरसों से खतरनाक सांपों को पकड़ रहा था ये स्नैकमैन, आखिरकार कोबरा ने ही डस लिया, मौत
Snakeman vinod tiwari death: राजस्थान के चूरू जिले के सरदारशहर इलाके में स्नैकमैन के नाम से चर्चित स्नैक केचर विनोद तिवाड़ी बीते 20 बरसों से जिस मुहिम में जुटे थी वही उनकी मौत का कारण बन गई. विनोद तिवाड़ी की कोबरा सांप (Cobra snake) के डसने से मौत हो गई. पढ़ें स्नैक केचर विनोद तिवाड़ी की जीवन की कहानी.
कोई टिप्पणी नहीं