Rajasthan: थाने में बंधी भैंस किसकी और कैसे हुआ इसका फैसला? पढ़ें पूरा मामला
Ajab-Gajab case of Dausa: राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई थाने में एक अजीब केस सामने आया है. यहां एक भैंस (Buffalo) के दो दावेदार पहुंच जाने से पुलिस के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई. इस दौरान करीब 18 घंटे तक भैंस को थाने में रहना पड़ा. पुलिस ने जब भैंस का डीएनए टेस्ट कराने की धमकी तो एक पक्ष पीछे हट गया और उसने अपना दावा वापस ले लिया.
कोई टिप्पणी नहीं