OMG: पत्नी के साथ दोस्त को बात करते देखा, गुस्साये पति ने शराब पीकर उतार दिया मौत के घाट
Shocking murder incident in Jaipur: शक जानलेवा हो सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ है जयपुर में. यहां एक युवक ने पत्नी (Wife) को अपने दोस्त (Friend) से बात करते देख लिया. बस इसी से उसके दिमाग में शक (Doubt) ने घर लिया. शक के शिकार हुये इस युवक को अपने दो अन्य दोस्तों की मदद अपने तीसरे दोस्त को रात को सोते हुये मौत के घाट (Murder) उतार डाला. दिल को दहला देने वाली इस वारदात के महज पांच घंटे के भीतर पुलिस ने इसका खुलासा कर तीनों आरोपियों को धरदबोचा.
कोई टिप्पणी नहीं