बोरे में मिली खूबसूरत ट्यूशन टीचर की लाश, स्टूडेंट के पिता से बन गये थे अवैध संबंध और फिर...
Alwar crime news: दिल्ली की एक ट्यूशन टीचर (Tuition teacher) की बेरहमी से हत्या (Brutally murdered) कर उसकी लाश को अलवर जिले में फेंक दिया गया. इस महिला की लाश चार दिन पहले ततारपुर थाना इलाके में मिली थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि यह महिला ट्यूशन टीचर थी. उसके अपने स्टूडेंट के पिता से अवैध संबंध (Illicit relationships) बन गये थे. बाद में वह उसे ब्लैकमेल (Blackmailing) करने लगी थी. इस पर उसने उसे रास्ते से हटा दिया था.
कोई टिप्पणी नहीं