बारूद की अनोखी होली, गोलियों की आवाज से थर्रा उठता है इलाका, यहां रातभर आग उगलती है बंदूकें

Unique Gunpowder Holi of Udaipur: राजस्थान के उदयपुर जिले के मेनार गांव में होली के त्योहार पर एक अनोखी परंपरा निभाई जाती है. बीते साढ़ चार सौ बरसों से इस गांव में धूलंडी के अगले दिन बारूद से होली खेली जाती है. इस दिन मेनार गांव (Menar Village) में हजारों लोग एकत्र होते हैं और यहां रातभर बंदूकें बारूद उगलती है. इससे आसपास का इलाका थर्रा उठता है. इस अनोखी परंपरा को निभाने के लिये देश दुनिया के किसी भी कोने में बसे मेनार के लोग अपने गांव पहुंचते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं