नीदरलैंड की महिला पयर्टक से रेप, आयुर्वेदिक मसाज करने आया था आरोपी, अकेली देखकर बन गया हैवान

Foreign female tourist raped in Jaipur: राजस्थान घूमने आई नीदरलैंड (Netherlands) की महिला से जयपुर में आयुर्वेदिक मसाज (Ayurvedic Massage) करने के नाम पर रेप की घिनौनी वारदात सामने आई है. आरोपी विदेशी महिला की मसाज करने के लिये आया था. लेकिन महिला को अकेली देखकर वह हैवान बन गया. इससे पीड़िता डर गई. हैरत की बात यह है कि आरोपी वारदात के बाद महिला से माफी (Sorry) मांगकर वहां से चला गया.

कोई टिप्पणी नहीं