VIDEO: विजिटर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बना नेशनल क्राफ्ट एंड हैंडलूम एक्सपो

जयपुर के जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में आयोजित नेशनल क्राफ्ट एंड हैंडलूम एक्सपो में आर्ट एंड क्राफ्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया है. इस वर्कशॉप में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कशीदाकारी सहित हस्तशिल्प उत्पाद बनाकर प्रदर्शित किए गए हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की शहरवासियों ने जमकर खरीददारी कर रहे हैं. इसके साथ ही विजिटर्स हस्तशिल्प उत्पादों को बनाने के तरीके भी सीख रहे हैं ताकि घर पर ही लोग अपने घर और आंगन को सजाने वाले उत्पाद बना सकें. क्राफ्ट मेले के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों की महिला स्वयं सहायता समूह के लिए 12 निःशुल्क स्टाल्स भी दिए गए हैं. बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा और टोंक से आई ग्रामीण परिवेश की महिलाएं घरेलू उत्पाद के साथ साथ हस्तनिर्मित वस्तुएं और कशीदाकारी के कपड़े जयपुरवासियों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवा रही हैं. ये विजिटर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

कोई टिप्पणी नहीं