
जयपुर में सीतापुरा के जेईसीसी में नायाब गहनों का संसार सजा हुआ है. यहां 15वें जयपुर ज्वेलरी शो का आयोजन किया जा रहा है. इसमें सोने-चांदी, डायमंड और कलर स्टोन्स की ज्वेलरी देश-विदेश के खरीदारों को लुभा रही हैं. 24 दिसम्बर तक चलने वाले इस शो में ट्रेडर्स ,बायर्स और विजिटर्स की भीड़ उमड़ रही है. इसमें करीब 35 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है. इनमें देश-विदेश के बायर्स, बिजनेस ट्रेडर्स और विजिटर्स शामिल हैं. जयपुर ज्वेलरी शो बीटूबी कैटेगरी में देश का दूसरा और बीटूसी कैटेगरी में देश का पहले नंबर का शो है. माना जा रहा है कि 15वें जेजेएस से जयपुर की ज्वैलरी और रत्नाभूषणों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. (जयपुर से बीके शर्मा की रिपोर्ट)
कोई टिप्पणी नहीं