पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए राहुल गांधी को लिखी खून से चिट्ठी

धौलपुर जिले के बाड़ी उप खंड के गुमट मोहल्ले में गुरुवार को सचिन पायलट के समर्थक पवन पूजन गुर्जर ने हाथ से खून निकाल कर उससे राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी. इसमें उन्होंने पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है. खून से चिट्ठी लिखने वाले पवन ने लिखा है- 'राहुल गांधीजी हम विनम्र अपील कर रहे हैं कि युवा दिलो के हृदय सम्राट, किसानो के हितेषी और गरीबों के मसीहा सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया जाए. पायलट को 36 कौम के लोग चाहते हैं. पायलट ने 21 सीट से कांग्रेस को सेंचुरी तक पहुंचाया है. राजस्थान का युवा, गरीब, मजदूर, किसान और सभी वर्ग की यही सोच है कि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए.' (रिपोर्ट- राकेश सिंघल)

कोई टिप्पणी नहीं