कोटा में भी बढ़ा ठंड का असर, चल रही हैं सर्द हवाएं

पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर कोटा पर भी पड़ा है. कोटा का मौसम बदल गया है. गुरुवार को सवेरे से शहर में तेज हवाएं चल रही हैं. उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओं के कारण शहर की आबोहवा में गलन बढ गई है. ठंड खुद को बचाने के लिए लोग अब गर्म कपडों लिपटे नजर आ रहे हैं. लोग आग व अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. सर्द हवाएं चलने और गलन बढ़ने से शहर के न्यूनतम तापमान में .7 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग के अनुसार कोटा शहर का सुबह 5 बजे न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री दर्ज हुआ जो कि कल सवेरे 11.6 डिग्री रहा था. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)

कोई टिप्पणी नहीं