
डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में दस साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोग शुक्रवार को सुबह होते ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए और नारेबाजी की ओर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक और एसपी शंकरदत्त शर्मा से भी मुलाकात की और आरोपी के अब तक गिरफ्तार नहींं होने पर नाराजगी जताई. लोगोंं ने कहा कि आरोपी युवक धावड़ी निवासी कमलेश पाटीदार बदमाश किस्म का है वह पहले भी बाइक चोरी, मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. (रिपोर्ट- जयेश)
कोई टिप्पणी नहीं