VIDEO: अनियंत्रित होकर पलटी स्लीपर कोच, एक महिला यात्री की मौत

राजस्‍थान के जोधपुर में शनिवार सुबह एक स्लीपर कोच अनियंत्रित होकर लट गई, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. लोगों के मुताबिक कोटा से जोधपुर आ रही एक स्लीपर बस (RJ-27/PC-0444) अनियंत्रित होकर पलट गई. ये हादसा जैतारण थाना क्षेत्र के खारिया मीठापुर इलाके के पास हुआ. इसमें एक महिला की मौत हो गई और बस में बैठे काफी लोग बुरी तरह से घायल हो गए. इसके बाद आसपास के गांवों के लोग घायलों को बस से निकालने में जुट गए, साथ ही लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

कोई टिप्पणी नहीं