VIDEO: चूड़ी मार्केट में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख

राजस्थान के अलवर शहर के चूड़ी मार्केट स्थित कपड़े की एक दुकान में शुक्रवार रात अचानक आग लग गई. यह आग पास की कई दुकान में फैल गई. इससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. देखते ही देखते आसमान में आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई देने लगा. आग लगने के कारण दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. बाद में डीएसपी प्रियंका और कोतवाल मौके पर पहुंचे, साथ ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचींं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के दौरान दुकानदार दुकानों से माल निकालने में जुट गए. आग को देखते हुए इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. (अलवर से राजेंद्र शर्मा)

कोई टिप्पणी नहीं