जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती के मौके पर बुधवार को जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने प्रार्थना की. हालांकि, विधानसभा चुनावों से पहले दिल्ली में टिकटों को लेकर चल रही बैठकों का असर भी प्रार्थना सभा में नजर आया. पार्टी के बड़े नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रार्थना- सभा से दूर नजर आए. प्रार्थना- सभा में पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया, पूर्व पीसीसी चीफ डॉ. चन्द्रभान, पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा भी पहुंचे थे.

कोई टिप्पणी नहीं