बीकानेर कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता की दिलाई गई शपथ

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर बुधवार को बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, जिसमे केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, कार्यालयों, उपक्रमों व संस्थानों के कर्मचारिय़ों और अधिकारियों ने राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ ग्रहण की. सुबह 11 बजे शुरू हुए समारोह में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, जिला कलेक्टर एनके गुप्ता, आईजी दिनेश एमएन व एसपी सवाई सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ साथ एनसीसी, पुलिस व सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को शपथ दिलवाई. इस दौरान संभागीय आयुक्त ने सरदार पटेल को याद करते हुए उन्हें भारत वर्ष के नक्शे को मूर्त रूप देने वाला शिल्पकार बताया. इससे पहले बुधवार की सुबह 6 बजे रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं