
सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर कोटा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता उस वक्त आमने- सामने हो गए, जब सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओ ने अपने- अपने नेताओ के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए. यहां दोनों पार्टियों के जिलाध्यक्षों की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को हंगामें तब्दील कर दिया और जमकर एक- दूसरे पर छींटाकशी की. हंगामा बढ़ता देख वरिष्ठ नेताओं ने समझा बुझाकर कार्यकर्ताओं को शांत कराया लेकिन चुनावी माहौल में सरदार पटेल जैसे महान व्यक्तित्व को भूल कर कार्यकर्ताओं ने जो किया उस अशोभनीय कृत्य की सभी आलोचना कर रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं