राजस्थान में चुनावी शंखनाद के बाद राहुल गांधी का रोड शो

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भरतपुर संभाग के दौरे पर आ रहे हैं. राहुल यहां कई जगह रोड शो और जनसभाएं करेंगे. वहीं बयाना के एसडीएम जगदीश आर्य ने बयाना में होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस को सभा स्थल की एनओसी देने का नोटिस जारी किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह 11 बजे धौलपुर के मनिया पहुंचेंगे और वहां से रोड शो करते हुए दोपहर 12 बजे धौलपुर पहुंचने का उनका कार्यक्रम है. धौलपुर में लंच लेने के बाद राहुल गांधी दोपहर 1 बजे बाड़ी कस्बा पहुंचेंगे और वहां सभा करने के बाद बसेड़ी में भी सभा का आयोजन होगा. बाद में भरतपुर जिले के बयाना और वैर कस्बे में भी जनसभा और रोड शो करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं