
जैसलमेर राजपरिवार की पूर्व महारानी रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी ने अब महलोंं से निकलकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. पूर्व महारानी की घोषणा से दोनों ही राजनीतिक दलों बीजेपी और कांग्रेस में हलचल मची हुई. जैसलमेर के सियासी समीकरण बदल गए हैं. रासेश्वरी राज्यलक्ष्मी के राजनीति में आने की घोषणा के बाद उन्हें दोनों प्रमुख दलों से ऑफर मिला है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है कि वे किसी पार्टी में शामिल होंगी या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी. विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सात दिसंबर को चुनाव की घोषणा भी हो चुकी है. पूरे प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं.
कोई टिप्पणी नहीं