
चूरू के रतनगढ़ थाना इलाके के शिवबाड़ी तिराहे के पास कार में अधजला शव मिला. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी नारायण दान चारण व सीआई राणीदान भी मौके पर पहुंचे और कार की गहनता से जांच की. कार से पुलिस को सरदारशहर के कैलाश का ड्राइविंग लाइसेंस और हीरापुर जयपुर ने पता के वोटर आई व आधार कार्ड मिले हैं. कार में अधजला शव मिलने से रतनगढ़ में सनसनी फैल गई है. चूरू से एफएसएल टीम मौके पर पहुंची. सीआई राणीदान ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. कार में मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोई टिप्पणी नहीं