
अलवर जिले के एमआईए थाना इलाके में तैनात एएसआई मदन सिंह द्वारा एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामले में बरी करवाने की एवज में रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है. एएसआई वीडियो में पीड़ित की दुकान में रिश्वत की रकम लेते हुए दिखाई दे रहा है. फरियादी ने मामले में एसीबी में एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच की, जो की सही पाई गई. एसपी राजेंद्र सिंह ने रिश्वत लेने वाले एएसआई मदन सिंह को निलंबित कर दिया है. दरअसल, एक महिला द्वारा बहाला में बर्तन की दुकान से बर्तन उधार में लिए और दुकानदार को हनी ट्रेप में फंसा लिया. महिला द्वारा दुकानदार से पैसे मांगे गये, लेकिन पैसे नहीं देने पर उसके खिलाफ जबरदस्ती का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. इसी मामले में आरोपी को बरी करने की एवज में एएसआई 11 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था.
कोई टिप्पणी नहीं