अजमेर पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, ब्रह्मा मंदिर में की पूजा अर्चना

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धार्मिक नगरी पुष्कर पहुंचे. उन्होंने यहां जगत पिता ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की. पुष्कर पहुंचने पर भागवत का बीजेपी और संघ से जुड़े पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नागौर से पुष्कर पहुंचे थे. उनके पुष्कर आने की सूचना पर संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, पालिका अध्यक्ष कमल पाठक सहित संघ से जुड़े प्रतिनिधियों ने उनकी यात्रा की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया. पुष्कर में भागवत ब्रह्मा मंदिर में दर्शन करने के बाद अजमेर के लिए रवाना हुए.

कोई टिप्पणी नहीं