राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे- अमित शाह

भारतीय जनता पाटी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर जयपुर पहुंचे. शाह जयपुर पहुंचकर सबसे पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ननिहाल निकटवर्ती धानक्या पहुंचे. यहां उन्होंने दीनदयाल स्मारक का लोकार्पण किया. स्मारक अनावरण समारोह में अमित शाह ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जब तक जिए बहुत मुश्किलों में जिए, पंडित जी ने राजनीति को मोड़ने का काम किया, पंडित जी ने पार्टी की विचारधारा को व्याख्यायित किया, पंडित जी की विचारधारा के आधार पर बीजेपी केडर बेस पार्टी बन सकी. शाह ने कार्यकर्ताओं के बीच जीत का मंत्र फूंकते हुए कहा कि राजस्थान में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं