BJP सांसद का महंगाई पर Controversial बयान, जनता के पास पैसे की कमी नहीं

भरतपुर के बीजेपी सांसद बहादुर सिंह कोली का महंगाई पर एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर सांसद बहादुर कोली ने कहा कि कहां है महंगाई? पहले लोग 2 हजार रुपए का मोबाइल फोन खरीदते थे और आज 20 हजार का खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनता के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. डीजल पेट्रोल पर बढ़े दामों को लेकर सांसद कोली ने कहा कि सरकार जल्दी ही इस समस्या का समाधान करने वाली है. सांसद बहादुर सिंह कोली गत विधानसभा चुनाव में वैर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे लेकिन बाद में कोली को भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया था और वे सांसद चुने गए.

कोई टिप्पणी नहीं