चुनाव आयोग ने राजस्थान में 4 हजार 38 संवेदनशील क्षेत्रों को किया चिन्हित

राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चरम पर हैं. इसमें सबसे अहम कड़ी है संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र और उनमें सुरक्षा इंतजाम की. प्रदेश में निर्वाचान विभाग ने 4 हजार 38 संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किए हैंं. संवेदनशील भूतों पर आयोग की पैनी नजर रहेगी. निर्वाचन विभाग इन संवेदनशील केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के जरिए लाइव नजर रखेगा. इनमें से कहीं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, कहीं ऑब्जर्वर, कहीं माइक्रो ऑब्जर्वर और कहीं पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की व्यवस्था करके सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे. हाल ही में जयपुर दौरे पर आए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने स्पष्ट कर दिया था कि चुनाव में जो भी दबंगई करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा. आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए कृत संकल्प है.

कोई टिप्पणी नहीं