
प्रतापगढ़ के सालमगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते भारी मात्रा में डोडा चूरा बरामद किया है. नाकेबंदी के दौरान की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक से 6 क्विंटल 25 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद किया. सालमगढ़ थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि प्रतापगढ़-रतलाम रोड पर पुलिस नाकेबंदी को देखकर ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रर से डोडा चूरा बरामद कर जब्त कर लिया. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अरनोद थाना प्रभारी को मामले की जांच सौंप दी है
कोई टिप्पणी नहीं