LIVE VIDEO : दौसा में ताश के पत्तों की तरह ढह गए दो मकान

दौसा शहर के गुप्तेश्वर रोड़ पर शुक्रवार को सड़क किनारे स्थित दो मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गए. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हादसे के समय दोनों ही मकानों में कोई भी व्यक्ति नहीं था. दरअसल दौसा शहर के गुप्तेश्वर रोड़ पर इन दिनों गौरव पथ का निर्माण चल रहा है. सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाए बिना ही नाले का निर्माण किया जा रहा था. ऐसे में शुक्रवार को नाले से दो मकानों की नींव धंस गई, जिससे चंद सैकेंडों में ही दो मकान ताश के पत्तों की तरह भरभराकर ढह गए. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा. किसी भी तरह की जनहानि नहीं होने पर उन्होंने राहत की सांस ली.

कोई टिप्पणी नहीं