लेडिज सैण्डल में सोना: तस्कर कुछ इस शातिराना अंदाज में लाया सोना

कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर दो किलो सोना पकड़ा है. इस बार तस्कर ने बेहद शातिराना अंदाज अपनाते हुए लेडिज सैण्डलों को तस्करी का टूल बनाया. तस्कर लेडिज सैण्डलों में इस तरह से सोना भरकर लाया कि कस्टम विभाग को उसमें से सोना निकालने में 18 घंटे का समय लगा.

कोई टिप्पणी नहीं