
पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोपहिया वाहनो की शवयात्रा निकाली और केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पंकज मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पहले गुमानपुरा में रैली निकाली और दोपहिया वाहनों को ठेले पर रखकर शवयात्रा निकाली. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने इन्दिरा गॉधी चौराहे पर केंद्र सरकार का पुतला फूंककर आक्रोश जताया.इस दौरान कार्यक्रताअों ने भाजपा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. इसके कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा. महिला कार्यकर्ताओं ने भी पेट्रोल डीजल के साथ रसोई के दामों में बढ़ोतरी को लेकर आक्रोश जताया.
कोई टिप्पणी नहीं