
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के शामिल होने को लेकर जोधपुर में भाजपा व कांग्रेस आमने -सामने हो गई है. पहले भाजपा के युवा मोर्चा की ओर से कांग्रेस कार्यलय पर नारेबाजी व सिद्धू के पोस्टर फाड़े गए. भाजपा के विरोध पर कांग्रेस सड़क पर उत्तर गई. रास्ता जाम कर दिया .यहां तक कि भाजपा के युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी सहित कई कार्यकर्ताओ पर एफआईआर दर्ज करवा दी. पहले भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी की अगुवाई में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने रैली निकाल कांग्रेस कार्यलय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. सिद्धू की तस्वीर पर जूते मारे और पोस्टर फाड़ दिया. युवा मोर्चा के नेताओ ने सिद्धू को देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया.
कोई टिप्पणी नहीं