उच्च शिक्षामंत्री ने किया राणाराजसिंह पनोरमा का निरीक्षण

उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी बुधवार को अपने दो दिवसीय राजसमंद दौरे पर पहुंची. इस मौके पर उन्होंने ऐतिहासिक पाल नौचोकी स्थित राणाराजसिंह पनोरमा का निरीक्षण किया और उसके बाद डाक बंगले मे अधिकारीयों की बैठक ली. इस बैठक में दिल्ली की पुरातत्व विभाग की टीम और नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, आयुक्त बृजेश राय सहित पार्षदगण मौजूद रहे. माहेश्वरी ने नवनिर्मित पनोरमा के सुधार और अन्य ऐतिहातिसक स्थलों को विकसित करने को लेकर पुरातत्व विभाग की टीम के साथ चर्चा की. उन्होंने बताया कि राजसमंद में ऐतिहासिक दृष्टि से महत्तवपूर्ण कई स्थान हैं. आवश्यकता केवल उन्हें विकसित करने की है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही नयी पीढी भी अपने देश के गौरवशाली इतिहास से रू ब रू हो पाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं