
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. बीकानेर के सैंड कलाकारों ने भी रेतीले धोरों पर उनकी मट्टी की प्रतिमा बनाकर श्रद्धांजलि दी है. जयशंकर आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने बीकानेर से जैसलमेर जाने वाले हाइवे के किनारे रेतीले धोरे पर अपनी कला से अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा बनाकर उन्हें पुष्पांजलि करते हुए कहा कि राजस्थान की धरती से अटल जी का विशेष प्रेम रहा है. पोकरण में परमाणु परीक्षण कर अटल जी ने पूरे विश्व में भारत की परमाणु शक्ति का परिचय करने का काम किया था. उनके चले जाने से कलाकार भी आहत है और वे अपनी सैंड कला से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. हाइवे के किनारे बनी इस कलाकृति को देखने के लिए शहर के लोगों के साथ स्कूल के बच्चे भी पहुंच रहे हैं.
कोई टिप्पणी नहीं