अटलजी के निधन के शोक में नवलगढ़ के बाजार रहे बंद

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरा देश शोक में है. नवलगढ़ कस्बा स्वत: पूर्णतया बंद है. गुरुवार की शाम ज्यों ही वाजपेयी के निधन की जानकारी मिली व्यापारियों ने बाजार बंद रखने का निर्णय ले लिया. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही बाजार नहीं खुले. भाजपा नेता योगेंद्र मिश्रा ने बताया कि वाजपेयी के निधन से न केवल भाजपा, बल्कि हर वर्ग शोक में है. यही कारण है कि नवलगढ़ का बाजार पूरी तरह से बंद है. चाय-पानी की दुकानें भी शोक में नहीं खुलीं. कस्बे का घूमचक्कर इलाका, मिंतर चौक, पुराना बस स्टैंड, पोद्दार गेट, बावड़ी गेट रामदेवरा रोड आदि पर स्थित बाजार में एक भी दुकान नहीं खुली.

कोई टिप्पणी नहीं