
आगामी 31 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनावों के नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार- प्रसार में जुटे हैं. संभाग के सबसे बड़े महारानी श्रीजया कॉलेज और आर डी गर्ल्स कॉलेज में प्रत्याशी जल्द पहुंच जा रहे हैं और मतदाता छात्र-छात्राओं को रिझाने के लिए नए-नए जतन कर रहे हैं. मतदाताओं की समस्याओं का निराकरण करने का प्रत्याशी भरोसा दिला रहे हैं तो वहीं मतदाताओं के घर भी पहुंच कर अपने पक्ष में मतदान कराने की गुहार लगा रहे हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जोरदार ढंग से प्रत्याशी अपना प्रचार कर रहे हैं. साथ ही गाड़ियों में भी घूम- घूम कर अपने प्रचार को गति दे रहे हैं. दोनों ही इन प्रमुख कॉलेजों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के बीच मुकाबला है.
कोई टिप्पणी नहीं